सीएम योगी ने कैबिनेट की मीटिंग में 34 जरूरी प्रस्तावों पर लगाई मुहर, 300 करोड़ रुपये की धनराशि…

सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की मीटिंग में 34 जरूरी प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है। मीटिंग में औद्योगिक विकास सहित लखनऊ व वाराणसी नगर निगम के विस्तार संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कैबिनेट मीटिंग के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा व सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि कैबिनेट ने 34 जरूरी प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है। कैबिनेट में औद्योगिक विकास विभाग के पांच प्रस्ताव पास हुए, जिनमें पांच यूनिट को धनराशि जारी करने का प्रस्ताव पास किया गया है। इसके तहत 300 करोड़ रुपये की धनराशि कैबिनेट ने स्वीकृत की है। फरवरी 2020 में लखनऊ में डिफेंस एक्सपो आयोजित होना है। इसके लिए समारोह स्थल औद्योगिक मंत्री सतीश महाना निरीक्षण करेंगे।

अपने बयान में उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में डिफेंस के लिए बहुत सारी कंपनियों ने रुचि दिखाई है। इसके लिए अब डिफेंस पॉलिसी लाई जाएगी। डिफेंस कॉरिडोर के लिए 25 फीसद लैंड सब्सिडी देंगे। हम उन्हें पूरा वाटर सप्लाई फेंसिंग एवं सारा इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलप कर के लिए ट्रांसपोर्ट सब्सिडी देंगे। स्टांप ड्यूटी में हंड्रेड परसेंट डिफेंस सब्सिडी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त यूपी अशासकीय सहायता प्राप्त बेसिक स्कूल के अध्यापकों की भर्ती एवं सेवा शर्तों की नियमावली 1978 में सातवां संशोधन करने का प्रस्ताव पास। अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में भर्ती प्रक्रिया में संशोधन किया गया है।