सीएम योगी ने किया ये बड़ा दावा , कहा यूपी में हर तरफ बीजेपी की लहर

यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान आज हो रहा है। 10 जिलों की 57 सीटों पर हो रहे इस चरण के चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ खुद गोरखपुर सदर सीट से मैदान में हैं। उन्होंने मतदान शुरू होते ही अपने बूथ पर पहुंचकर वोट डाला।

इसके बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने दावा किया छठे चरण में बीजेपी के पक्ष में जोरदार छक्का लगेगा। बीजेपी पौने तीन सौ, तीन सौ के लक्ष्य को हासिल करेगी। सातवें चरण में यह आंकड़ा रिकॉर्ड बनाएगा।

सीएम ने कहा कि 5 चरणों का जो रुझान है भाजपा पीएम मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत से काफी आगे चल रही है। आज छठे चरण का चुनाव है, आज जोरदार छक्का लगेगा और भारतीय जनता पार्टी पौने 300, 300 के लक्ष्य को प्राप्त करेगी, सातवें चरण में यह आंकड़ा रिकॉर्ड बनाएगा। मैंने कहा था कि पीएम मोदी के विकास और सुशासन के मुद्दे को जनता ने 2014, 2017, 2019 में अंगीकार किया और 2022 में भी बरकरार रहेगा। 80 फीसदी सीटें बीजेपी की आएंगी और 20 फीसदी में विपक्ष में बंटवारा होगा।