सीएम योगी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, साथ में पीएम मोदी को कही ये बात

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस बीमारी (कोविड-19) के 1,03,558 नए मामले दर्ज किए गए, जिसने देश में कुल कोरोना संक्रमण के मामलों को 1,25,89,067 पर पहुंचा दिया है। जबकि इस बीमारी से ठीक होने वालों की तादाद 1,16,82,136 हो गई है।

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने कहा है कि कंटोंमेंट जोन में निगरानी तेज की जाएगी। यदि एक से अधिक मंजिल जांच के दायरे में आती हैं, तो एक इमारत को कंटोंमेंट जोन में बदल दिया जाएगा।

मुंबई के दादर सब्जी मंडी में आज सुबह भी भीड़ देखी गई। यहां पर रविवार को 11,163 नए कोविड-19 मामले और 25 मौतें हुईं। राज्य सरकार ने एक जगह पर 5 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाते हुए सुबह 7 से 8 बजे के बीच सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी है।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सिविल अस्पताल, लखनऊ में COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक प्राप्त की।
टीका लेने के बाद योगी ने कहा, “देशवासियों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराने के लिए पीएम मोदी जी का आभार।

साथ ही उन सभी वैज्ञानिकों का मैं अभिनंदन करता हूं जिन्होंने समय से भारत में दो वैक्सीन लॉन्च की। ये वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और हम सभी को ये वैक्सीन लगाना चाहिए।”