सफाईकर्मियों के साथ सीएम शिवराज ने सड़कों पर लगाया झाड़ू, सुबह 7:00 बजे से लेकर…

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महिला सफाई कर्मियों के बीच पहुंचे। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाथों में झाड़ू थाम सड़क की सफाई की।

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला सफाई कर्मियों से बातचीत की और उनकी परेशानियों के निराकरण का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज देश प्रदेश की महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हार्दिक बधाई दी। वे इस अवसर पर सुबह 7:00 बजे सी एम हाउस से ड्यूटी पर तैनात महिला वाहन चालक, महिला पीएसओ महिला एसडीएम के साथ बातचीत करने पहुंचे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री का वाहन काफिला जिसमें सिर्फ महिला सुरक्षाकर्मी भी तैनात थी, नेहरू नगर चौराहे की ओर रवाना हुआ।