दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मरीज को देख सीएम केजरीवाल ने लिया ये बड़ा फैसला, होने जा रहा फिर…

इसके अलावा देश में जारी वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक 3.64 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. देश में कोविड-19 टीके की औसतन 6.5 फीसदी डोज बर्बाद हो रही है .

 

जबकि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में यह बर्बादी क्रमश: 17.6 और 11.6 फीसदी है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केस की संख्या 2,52,364 हो गई है.

देश भर में कोरोनावायरस (Covid-19 India) के मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही है. इसे भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर बताई जा रही है.

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में कहा कि हमें कोविड-19 की ‘दूसरी लहर’ को रोकने के लिए ‘तीव्र एवं निर्णायक’ कदम उठाने होंगे. उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि देश के 70 जिलों में पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना मामलों की दर में 150 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है.