CM योगी पतला व इंदिरापुरम में इन जनसभाओ को करेंगे संबोधित

प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ रविवार को मोदीनगर के गांव पतला  इंदिरापुरम में जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां मुख्यमंत्री करीब 325 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. सूत्रों की माने तो किसान दिवस के मौके पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों को साधने के लिए योगी कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. बहरहाल आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश की पॉलिटिक्स के लिहाज से मुख्यमंत्री का यह दौरा अहम माना जा रहा है.

चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी करीब पौने पांच घंटे गाजियाबाद जिले में रहेंगे. दोपहर पौने एक बजे हिंडन एयरबेस पहुंचेंगे. उसके बाद मोदीनगर स्थित पतला आईटीआई परिसर में पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. यहां जनसभा को संबोधित करने के अतिरिक्त वह लोनी में संयुक्त चिकित्सालय, मोदीनगर में राजकीय महाविद्यालय समेत करोड़ों की विकास योजनाओं का शिलान्यास  लोकार्पण करेंगे. शाम चार बजे इंदिरापुरम के रामलीला मैदान में आयोजित महाकौथिग प्रोग्राम में जाएंगे.

सीएम योगी के पूरे प्रोग्राम के कारण ट्रेफिक व्यवस्था पर भी खासा प्रभाव दिखाई दे रहा है क्योकि जहां कुछ रास्ते बंद कर दिए जायेंगे तो कुछ को डाइवर्ट कर दिया जाएगा