नागरिकता कानून : मोदी सरकार ने जारी किया ऐसा विडियो, कहा मुसलमानों को सिर्फ इतने…

 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नागरिकता संशोधन अधिनयम 2019 पर जारी भ्रम को दूर करने में लगी हुई है बीजेपी ने मुस्लिम समुदाय से अपील वाला एक वीडियो साझा किया है

 

बीजेपी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किए गए वीडियो में बोला गया कि सभी मुसलमान भाई-बहनों से आग्रह है कि पहले खुद नागरिकता संशोधन कानून को समझें  फिर दूसरों को भी समझाएं नहीं तो झूठ  भ्रम फैलाने वाले सियासी दल अपने वोट बैंक के स्वार्थ के लिए हमें आपस में यूं ही लड़ाते रहेंगे अफवाहों से बचें  हकीकत जानें

भाजपा द्वारा जारी किए गए वीडियो में दो शख्स हैं एक शख्स दूसरे से पूछता है कहां चले आरिफ भाई तो आरिफ जवाब देता है कि केन्द्र सरकार के विरूद्ध धरना प्रदर्शन में केन्द्र सरकार हम मुसलमानों के विरूद्ध एक अधिनियम लाई है, जिससे हम सभी मुसलमानों को हिंदुस्तान छोड़कर बाहर जाना पड़ेगा इस पर दूसरे आदमी ने जवाब दिया कि आप पढ़े लिखे मुसलमान होकर औरों के बहकावे में आ गए पता है CAA है क्या

इसपर आरिफ जवाब देता है कि हांहां  नागरिकता संशोधन कानून इसके तहत सभी धर्म के भाई हिंदुस्तान में रह सकते हैं केवल मुसलमानों को छोड़कर इसपर दूसरा आदमी कहता है कि ये भ्रम कौन फैला रहा है इस कानून के तहत किसी भी भारतीय की नागरिकता छिनी नहीं जाएगी बल्कि यह तो नागरिकता देने का कानून है इसके भीतर पाकिस्तान, बांग्लादेश  अफगानिस्तान से धर्म के आधार पर प्रताड़ना का शिकार होने वाले हिंदू, सिख, ईसाई, पारसी, बौद्ध  जैन समुदाय के शरणार्थियों को नागरिकता देने का नियम है