787 पदों पर CISF ने निकाली इन पदों पर नौकरी, आयुसीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. इसके लिए गृह मंत्रालय (Home Ministry) के अधीन आने वाले CISF ने कांस्टेबल / ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों (CISF Recruitment 2022) के लिए आवेदन शुरू हो गई है.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.cisf.gov.in/cisfeng/ पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन  CISF Recruitment 2022 Notification PDF को देख सकते हैं. इस भर्ती (CISF Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 787 पद भरे जाएंगे. इन पदों के लिए फिजिकल टेस्ट यानी फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के लिए बुलाया जाएगा.

CISF Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 21 नवंबर
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 20 दिसंबर

CISF Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण

कुल पदों की संख्या- 787

CISF Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड

उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही स्किल्ड ट्रेडों (नाई, बूट मेकर/मोची, दर्जी, रसोइया, मेसन, माली, पेंटर, प्लंबर, वॉशर मैन और वेल्डर) का भी ज्ञान या ITI पास होना चाहिए.

CISF Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

CISF Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क

यूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस – 100/- रुपये
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/भूतपूर्व – कोई शुल्क नहीं

CISF Recruitment 2022 के लिए वेतन

उम्मीदवारों को चयनित होने के बाद पे लेवल-3 (21,700-69,100 रुपये) के तहत सैलरी दी जाएगी.