कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली सरकार की तरफ से आया एक बड़ा बयान, कहा :’खतरा अभी बहुत…’

कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली सरकार का कहना है कि फिलहाल कोरोना वायरस है और यह बीमारी अभी बहुत समय तक रहने वाली है। हालांकि केजरीवाल सरकार के मुताबिक देश में कोरोना का यह खतरा अमेरिका के मुकाबले कम लगता है।दिल्ली में अभी कोरोना के 5532 केस हैं। दिल्ली में कोरोना के मामलों के दोगुना होने की रफ्तार अभी 11 दिन है।

दिल्ली में कल जो बेस था उसके तहत करीब 8 से 8.5 प्रतिशत का ग्रोथ रेट बनता है। कुछ दिन पहले दिल्ली में करीब 20 प्रतिशत की वृद्धि थी। इसके बाद वृद्धि दर कम हुई। पहले 15 हुई, फिर 12 हुई और अब 8 प्रतिशत के करीब चल रहा है। अगर वास्तविक संख्या पर जाएंगे, तो पहले के मुकाबले आज ज्यादा है।सत्येंद्र जैन ने कहा, “अमेरिका में बहुत ज्यादा लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। दिल्ली में 3925 एक्टिव मरीज हैं और 84 लोग आईसीयू में हैं, जबकि उसमें से भी सिर्फ 12 लोग वेंटिलेटर पर हैं। बाकी देशों में बहुत बड़ी संख्या में मरीज वेंटिलेटर पर और आईसीयू में हैं।”