चीन ने भारत के सामने रखा ये प्रस्‍ताव, जानकर लोगो में मचा हडकंप

भारतीय विदेश मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक, भारत सरकार मेडिकल साजो-सामान की कमी को सिंगापुर और खाड़ी के देशों के अलावा यूरोप से पूरा करने की योजना पर काम कर रही है, लेकिन चीनी प्रस्ताव को ना नहीं कहा गया है।

अगले कुछ सप्ताह में दुनिया के कई देशों से ऑक्‍सीजन, वेंटिलेटर और ज़रूरी दवाएं मंगाई जाएंगी जिसमें फ्रांस और जर्मनी जैसे देश शामिल है।

भारत में जर्मन दूतावास ने कहा है कि जर्मन कंपनी लिंडे और टाटा मिलकर 24 ऑक्सीजन ट्रांसपोर्ट टैंक भारत एयरलिफ्ट करेंगे ताकि ज़रूरत की जगहों पर ऑक्सीजन ट्रांसपोर्ट किये जा सकें।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लाजिआन ने शुक्रवार को कहा कि इस मुश्किल में चीन भारत के साथ खड़ा है। हम भारत सरकार के संपर्क में हैं।

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में दुनिया के कई देशों ने भारत के सामने मदद का प्रस्‍ताव रखा है। चीन ने इस सप्ताह दूसरी बार भारत को मौजूदा मुश्किलों में मदद का प्रस्ताव रखा।