लद्दाख में चीन की हलचल, भारत ने बढाई सेना, 24 घंटे निगरानी…

ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि गुल्डॉन्ग सेक्टर में चीनी सैनिकों की संख्या में इजाफे के बाद मिडिल सेक्टर के हिस्से उत्तराखंड में LAC के आस-पास पिछले कुछ दिनों में सैनिक बढ़ाए गए हैं.

 

वेस्टर्न सेक्टर के हिस्से पूर्वी लद्दाख में भी अतिरिक्त सैनिकों को शामिल किया गया है और UAVs के जरिए 24 घंटे निगरानी बढ़ा दी गई है.

सूत्र कहते हैं कि पूर्वी लद्दाख में सर्विलांस को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त टुकड़ियां शामिल की गई हैं, साथ ही सर्विलांस को 24 घंटे करने के लिे UAVs की मदद ली जा रही है.

इस क्षेत्र में फिजिकल पेट्रोलिंग बहुत मुश्किल होती है और इसके लिए ज्यादा वक्त भी चाहिए और सैनिक भी, लेकिन UAVs से LAC के नजदीक किसी भी गतिविधि होने की स्थिति में हमें खबर मिलती रहती है.

एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक हमने हर्सिल में भी सेना को मज़बूत किया है क्योंकि रिपोर्ट्स थीं की चीन की तरफ से LAC के दूसरी तरफ के सेक्टर में सैनिकों की हलचल बढ़ी है.

सूत्रों का कहना है कि भारतीय चौकियों को मजबूत करने और भंडार बनाने के लिए लद्दाख में सैनिकों की ताजा तैनाती की गई है. सूत्रों के मुताबिक कुछ विशेष सैनिकों को बाहर से तैनात किया गया है.

वहीं बाकी के सैनिक लूप बटालियन के रूप में मौजूद हैं. लूप बटालियन्स की सियाचिन जैसे दुर्गम इलाकों में ही तैनाती की जाती है.

एक अधिकारी कहते हैं कि लद्दाख में सैनिकों की तैनाती अचानक किसी चीनी गतिविधि होने की आशंका के चलते बढ़ाई गई है.

भारत-चीन (India-China) के बीच पूर्वी लद्दाख में तनातनी के बाद LAC के नजदीक भारतीय सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूत किया गया है.

भारतीय सैनिकों की तैनाती बढ़ाने की वजह ये है कि लद्दाख में LAC के साथ क्षेत्रीय स्तर की वार्ता का कोई हल नहीं निकला है. ऐसे में भारतीय सेना ने LAC के पास चीनी सैनिकों की तैनाती की खबरों के बीच उत्तराखंड में अपने सैनिकों भी बढ़ाई है.