चीन ने की इस देश में घुसपैठ, सीमा पर भेजे परमाणु बम बरसाने वाले लड़ाकू विमान

चार परमाणु बॉम्बर के अलावा, दो एंटी सबमरिन एयरक्राफ्ट, एक एयर पुलिस500 एयरक्राफ्ट, 10 लड़ाकू विमान और तीन निगरानी विमानों ने फिलीपींस की ओर से ताइवान की सीमा में घुसपैठ की.

ताइवान ने हालांकि इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. हाल ही में ताइवान ने अमेरिका के साथ समझौता किया है. इस समझौते के मुताबिक संकट के समय में अमेरिका उसकी मदद करेगा.

ताइवन के सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक चीनी सेना अमेरिका के युद्धपोतों पर हमले की प्रेक्टिस कर रही है. ये युद्धपोत बाशी चैनल से होकर गुजरते हैं. एक साथ 20 खतरनाक लड़ाकू विमानों का आना बेहद चिंताजनक बात है. हाल ही में ताइवान के दो विमान क्रैश हो गए हैं, जिसके बाद इस देश ने अपने अभ्यास कार्यक्रम को रोक दिया है. चीन की इस हरकत से दक्षिण चीन सागर समेत पूरे क्षेत्र में अस्थिरता का माहौल बन गया है. साथ ही ताइवान की संप्रभुता भी खतरे में आ गई है.

ताइवान के लड़ाकू विमानों ने चीन को चेतावनी भी दी है कि वह परिणाम भुगतने को तैयार रहे. चीन की इस हरकत की वजह से एशिया में एक बार फिर से तनाव बढ़ गया है. चीन लगातार दावा कर रहा है कि ताइवान उसका हिस्सा है और पिछले कुछ महीने से वह लगातार इस देश की सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश में जुटा हुआ है.

भारत से पंगा लेने के बाद चीन ने ताइवान के साथ तनाव बढ़ा दिया है. ताइवान को डराने के लिए ड्रैगन ने उसकी सीमा में अब तक की सबसे बड़ी घुसपैठ की है. परमाणु बम बरसाने में सक्षम चार विमानों H-6K समेत उसने 20 लड़ाकू विमान ताइवान की सीमा में भेजे हैं.

जवाब में ताइवान ने भी इन विमानों को मार गिराने के लिए मिसाइलें तैनात कर दी हैं. दक्षिण चीन सागर में कब्जे को लेकर चीन लंबे समय से ताइवान के साथ उलझ रहा है.