ताइवान को परेशान कर रहा चीन, भेजे अपने लड़ाकू विमान

जो देशों को उनके हवाई क्षेत्र में घुसपैठ का पता लगाने में मदद करती हैं. वैसे ऐसे क्षेत्र में प्रवेश करने वाले किसी भी विमान को अपने मार्ग और उद्देश्य को मेजबान देश को बताना चाहिए.

उधर, चीन के तीन नौसैनिक जहाज को जापानी जल क्षेत्र के पास देखा गया है. जापान के रक्षा मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि जापान के क्यूशू मुख्य द्वीप के उत्तर में चीन के इस हरकत के बारे में पता चला है. चीन के इस कदम से दोनों देशों में तनाव बढ़ सकता है.

चीन (China) का एक लड़ाकू विमान रविवार को भी ताइवान (Taiwan) के वायु क्षेत्र में घुस गया. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि इससे पहले भी चीनी लड़ाकू विमान ताइवान के वायु क्षेत्र का उल्लंघन किया है.

वहीं, चीन के तीन नौसैनिक जहाज को जापानी जल क्षेत्र के पास देखा गया है. बता दें कि 17 मार्च के बाद यह पहली घटना है. पिछले कुछ महीनों में ताइवान ने चीनी युद्धक विमानों द्वारा प्रतिदिन घुसपैठ की सूचना दी है. वायु रक्षा पहचान क्षेत्र प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली हैं.