चीन पर नजर रखने के लिए भारत ने इजरायल से ख़रीदा ये खतरनाक हथियार, देख पाकिस्तान के उड़े होश

रक्षा सूत्रों ने बताया कि भारत और इजरायल के बीच एक बेहद बड़े और अहम रक्षा सौदे पर अंतिम दौर की बात हो रही है. भारत एक बिलियन डॉलर यानी करीब 4,577 करोड़ रुपये लागत की एक डील फाइनल होने करने जा रहा है.

इसके तहत इजरायल भारत को दो फाल्कन एयरबॉर्न वॉर्निग एंड कंट्रोल सिस्टम (Phalcon Airborne Warning System) यानी ‘अवाक्स’ की सप्लाई देगा.

पहले भी इस डील की कीमत को लेकर भारत और इजरायल के बीच कई बार बातचीत का दौर चला है. फिलहाल केबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) से मंजूरी मिलने के बाद ये डील फाइनल हो जाएगी.

भारत के पड़ोसी देश चीन (China) और पाकिस्तान (Pakistan) उसके लिए खतरा बनते जा रहे हैं. पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी (Ladakh Galwan Valley) में बीते दिनों चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प के बाद भारत अब ऐसे हालात से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है.

कुछ दिन पहले ही वायुसेना को जेटराफेल (Rafale Fighter Jet) मिले हैं. अब भारत जल्द ही इजरायल से 2 ‘आसमानी आंखों’ को खरीदने की तैयारी कर रहा है. इनकी मदद से चीन और पर पैनी नजर रखने का काम किया जाएगा.