चीन ने इस देश को दी तबाह करने की धमकी, कहा 2 दिन के अंदर…नहीं बचेगी…

चीनी सरकार के जरिए स्पष्ट संदेश दिया है कि अगर जबरदस्ती रीयूनिफेकिशन की कोशिश हुई तो PLA ताइवान की एयर फील्ड और कमांड सेंटर्स क तबाह कर देगी. इसके बाद F-16V को उड़ने का मौका भी नहीं मिलेगा और जो पहले से हवा में होंगे उन्हें लैंड करने के लिए जगह नहीं मिलेगी.

 

‘PLA के लिए F-16V फाइटर जेट खतरा हो सकते हैं लेकिन PLA के पास उसकी टक्कर में J-10B और J-10C फाइटर जेट हैं और और J-11 का तो वे सामना भी नहीं कर सकते. J-20 की टक्कर का तो कोई दूसरा जेट है ही नहीं.’

अमेरिका (US) और ताइवान (Taiwan) के बीच F-16V फाइटर जेट डील को लेकर चीन (China) बौखला गया है और उसने ताइवान को तबाह करने की धमकी भी दे डाली है.

चीन की सरकारी मीडिया ने चेतावनी दी है कि ताइवान अगर इस डील से पीछे नहीं हटता तो पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) मिलिट्री ऐक्शन के लिए भी पूरी तरह तैयार है

. चीन ने खुली धमकी दी है कि उसके फाइटर जेट मिनटों में ताइवान की एयरफील्ड को तबाह कर देंगे, इसके बाद F-16V के टेकऑफ करने के लिए भी कोई जगह नहीं बचेगी.