चीन ने इस देश को दी मिसाइल हमले की धमकी, कहा अगर जरा भी…

चीन के पास DF-21D और DF-26 एयरक्राफ्ट कैरियर किलर जैसी एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल का जखीरा है। दक्षिण चीन सागर पूरी तरह से PLA की मुट्ठी में है।

क्षेत्र में किसी भी अमेरिकी एयरक्राफ्ट को यहां पर करारा जवाब दिया जाएगा।’ विश्लेषकों ने रिपोर्ट के लिंक के साथ ग्लोबल टाइम्स से इसको ट्वीट किया है।

पिछले सप्ताह, अमेरिका ने सैन्य अभ्यास में भाग लेने के लिए दक्षिण चीन सागर के विवादित जल क्षेत्र में दो विमान वाहक भेजे। जबकि चीन इस क्षेत्र को अपना बताते हुए यहां पर अपनी नौसेना को फैलाने में लगा हुआ है।

अमेरिका के इस कदम की चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने आलोचना की है और DF-21D व DF-26 मिसाइल से अमेरिकी जंगी बेड़ों को ध्‍वस्‍त करने की धमकी दी है।

चीन के विस्‍तारवादी नीति के खिलाफ दुनिया एकजुट हो गई है। इस बात का अंदाजा अब चीन को भी लगने लगा है, इसलिए वह युद्ध की तैयारियों की वीडियो जारी करके अपनी शक्‍ति को दिखाने में लगा है।

हालांकि अब चीन की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के मुखपत्र ग्‍लोबल टाइम्‍स ने सीधे अमेरिका को धमकी देते हुए दक्षिण चीन सागर में करारा जवाब देने की बात कही है।