मुश्किल में फंसा चीन, छोड़ने वाला नहीं ये देश

चीन के बारे में कहा कि चीन ने बीते पिछले 20 सालो में दुनिया को 5 बड़े भयंकर संकट में धकेला हैं। इन सब संकटों में सार्स, स्वाइन फ्लू, एवियन फ्लू और कोरोना वायरस जैसे यह भयंकर महामारी चीन से ही पूरी दुनिया में फैली हैं। चीन चाहता तो इस महामारी को रोक भी सकता था, लेकिन चीन ने ऐसा नहीं किया।

 

रॉबर्ट ओब्रायन ने आगे कहा कि हमें पता है कि यह भयंकर महामारी कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर से ही आज पूरी दुनिया में फैला हैं .

इस बात का सटीक सबूत भी हैं मेरे पास। उन्होंने कहा कि भले यह वायरस मीट मार्केट के निकाल हो या लैब से, परंतु हरदम चीन का नाम होना ठीक नहीं हैं।

कोरोना वायरस के प्रभाव से बौखलाए अमेरिका अब चीन को नहीं छोड़ने वाला हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद अब अमेरिका के सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओब्रायन ने चीन को लेकर बड़ा बयान दिया है। चीन की बार बार की ऐसी हरकतों को अब दुनिया बर्दास्त नहीं करेगी।