चीन ने पाकिस्तान से मांगा ये, अब क्या करेंगे इमरान खान

पाकिस्तान को उसके सदाबहार दोस्त चीन ने बड़ा झटका दिया है। चीन ने दासू डैम प्रोजेक्ट पर हुए बम विस्फोट में मारे गए अपने लोगों के लिए पाकिस्तान से मुआवजे के रूप में 38 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मांग की है।

दरअसल इस हादसे में 13 लोगों सहित 9 चीनी इंजीनियर्स की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हुए थे, पाकिस्तान ने कहा था कि वह इस हादसे की जांच करेगा।

यह खबर पाकिस्तानी मीडिया के ‘बिजनेस रिकॉर्डर’ प्रकाशित हुई है। इस रिपोर्ट में लिखा है कि दासू हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट पर दोबारा काम शुरू करने से पहले चीन चाहता है कि पाकिस्तान को मारे गए उसके इंजीनियर्स के परिजनों को मुआवजा दे।

जुलाई में चीन के इंजीनियर पर हुए हमले के बाद डैम पर काम रुका हुआ है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सरकार और चीनी दूतावास के बीच उच्च स्तर पर चर्चा की जा रही है, ताकि इस प्रोजेक्ट पर दोबार काम किया शुरू किया जा सके।