कोरोना की चपेट में आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को डॉक्टरों ने दी ये बड़ी सलाह, कहा अगर…

मुख्यमंत्री शिवराज के परिजनों ने भी अपील की है कि जो कोई भी उनके संपर्क में आया है, वह अपना टेस्ट जरूर करा ले। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के लक्षण दिखने पर अपना टेस्ट कराया था। टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 25 जुलाई को मुख्यमंत्री डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो गए थे।

 

आज इनकी टेस्ट रिपोर्ट भी आ गई। शिवराज की पत्नी और बेटों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि, मुख्यमंत्री के परिजनों ने एहतियातन खुद को 14 दिन के लिए होम क्वारनटीन कर लिया है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं। कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे शिवराज चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज की पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटों कार्तिकेय और कुणाल सिंह चौहान का भी कोरोना टेस्ट कराया गया था।