CBSE: 12वीं बोर्ड की इम्तिहान देने वाले विद्यार्थी पढ़े ये खबर

(CBSE) के तहत 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले वैसे विद्यार्थी जो साल 2019 में बोर्ड इम्तिहान देंगे, उनके लिए यह बेहद जरूरी समाचार है दरअसल, सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के अंग्रेजी के पैटर्न में बदलाल किए हैं इस परिवर्तन से प्रश्न-पत्र का पारूप या पैटर्न पिछली परीक्षाओं की तुलना में अलग होगा बोर्ड ने यह परिवर्तन हितधारकों  बोर्ड के कोर्स कमिटी  विषय से जुड़े विशेषज्ञों की राय के बाद किया है आइए नजर डालते हैं उन बिंदुओं पर जिससे अंग्रेजी का प्रश्न-पत्र पहले से अलग हो जाएगा

Image result for CBSE: 12वीं बोर्ड की इम्तिहान देने वाले विद्यार्थी पढ़े ये खबर

ये हुए बदलाव
-अब section A में दो पैसेज ही होंगे पहले तीन पैसेज होते थे
-प्रश्न-पत्र के छपने का अंदाज भी बदल दिया गया है
– दो पैसेज में 5 MCQs होंगे  नौ बहुत छोटे उत्तर देने वाले प्रश्न होंगे पैसेज एक से 3 छोटे उत्तर देने वाले प्रश्न होंगे
– पैसेज दो से दो लंबे उत्तर देने वाले प्रश्न होंगे- section A के प्रश्नों की कुल संख्या को घटाकर 24 से 19 कर दिया गया है
-section A के लिए कुल प्राप्तांक 30 होंगे
-प्रश्न-पत्र में कुल प्रश्नों की संख्या में कमी की गई है अब 40 की स्थान 35 प्रश्न होंगे

छात्रों के लिए बड़ी राहत
सीबीएसई के इस निर्णय से अंग्रेजी के इन विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलने वाली है पहले विद्यार्थियों की यह शिकायत रही है कि तय समय में अंग्रेजी के विस्तृत प्रश्न-पत्र का उत्तर लिखना सरल नहीं है अंग्रेजी के प्रश्न को बहुत ज्यादा जटिल माना जाता रहा है सीबीएसई बोर्ड इम्तिहान फरवरी में होनी है इसके अतिरिक्त सीबीएसई ने अगले वर्ष से स्किल एडुकेशन (वैकल्पिक)  संबंधित विषयों की इम्तिहान दूसरी पाली में आयोजित करेगा इस तरह भाषा, गणित  विज्ञान विषयों की इम्तिहान मार्च में आयोजित होंगी