चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान

चुनाव आयोग आज चार राज्‍यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान  मिजोरम की चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा दोपहर 12.30 बजे आयोग एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में इसकी घोषणा करेगा

Image result for चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान

तेलंगाना को लेकर भी हो सकती है घोषणा
इन चारों राज्‍यों में इसी वर्ष विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है, लिहाजा, यहां चुनाव होने हैं बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग तेलंगाना को लेकर भी घोषणा कर सकता है, क्योंकि वहां की विधानसभा खत्म हो चुकी है

कहां कितनी सीटें
चुनावी तारीखों के ऐलान साथ ही छत्तीसगढ़ में 90 सीटों पर मौजूदा मुख्‍यमंत्री रमन सिंह की इम्तिहान होगी, तो वहीं बीजेपी के मजबूत राज्‍य कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में भी शिवराज सिंह चौहान अपने चौथे कार्यकाल के लिए दमखम लड़ाएंगे मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं मिजोरम में 40 विधानसभा सीटें हैं, जबकि राजस्‍थान में 200 विधानसभा सीटें हैं

3 राज्‍यों में 25,000 सुरक्षाकर्मियों की चुनाव ड्यूटी लगाई गई
इससे पहले चुनाव के लिए सुरक्षा बंदोवस्त को चाक-चौबंद करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश  राजस्थान में करीब 25,000 सुरक्षाकर्मियों की चुनाव ड्यूटी पर तैनाती का आदेश दिया गया है इन अर्धसैन्यकर्मियों  राज्य पुलिसवालों को उनके लिए तय किए गए राज्यों में 15 अक्टूबर तक अपनी जिम्मेदारी संभाल लेने को बोला गया है ये जवान चुनाव के लिए भेजे जाने वाली अलावा 250 कंपनियों का भाग हैं

सर्वाधिक 150 कंपनियां छत्तीसगढ़ भेजी जाएंगी
50-50 नयी कंपनियां मध्यप्रदेश  राजस्थान भेजी जानी हैं तथा सर्वाधिक 150 कंपनियां छत्तीसगढ़ भेजी जाएंगी छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से में माओवादी हिंसा का सबसे अधिक खतरा है राज्य पुलिस या केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की एक कंपनी में करीब 100 जवान होते हैं इस विषय में एक वरिष्ठ ऑफिसर ने बताया कि ये 250 कंपनियां इन राज्यों में पहले से ही नक्सल रोधी अभियानों  कानून व्यवस्था में सहायता पहुंचाने के लिए तैनात अर्धसैनिक बलों के अलावा हैं

चुनावी तारीखों के ऐलान के साथ ही तैनाती योजना तैयार की जाएगी
छत्तीसगढ़ में पहले से ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षाबल, हिंदुस्तान तिब्बत सीमा पुलिस की करीब 40 बटालियन (एक बटालियन में करीब 1,000 कर्मी) वाम उग्रवाद की गतिविधियों से निपटने के लिए पूर्णकालिक रूप से तैनात हैं ऑफिसर ने बताया कि इन नयी 250 कंपनियों को अन्य ड्यूटी  प्रशिक्षण से हटाकर शीघ्र ही इन राज्यों में भेजना होगाउन्होंने कहा, ‘‘इन अतरिक्त कंपनियों को इन राज्यों में 15 अक्टूबर तक भेजने  उन्हें तैनात कर देने का आदेश है चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों  चरणों की घोषणा किए जाने के बाद उनकी विस्तृत तैनाती योजना तैयार की जाएगी ’’

नई इकाइयों के लिए अधिकतम श्रमशक्ति वैसे तो सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी  आरपीएफ जैसे केंद्रीय सुरक्षाबलों से ली जा रही है लेकिन गृह मंत्रालय उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात से भी विशेष पुलिस बटालियनों की व्यवस्था करने में लगा है