CBI घूसकांड: ममता का भाजपा पर हमला

सीबीआई में मचे घमासान के बीच सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को आज फोर्स लीव पर भेज दिया गया है जिसके बाद विरोधियों के सुर तेज हो गए हैं और वो मोदी सरकार पर तरह-तरह के आरोप लगा रही है। जबकि केंद्र सरकार ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि देश की इस सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई की छवि को बचाने के लिए ऐसा करना जरूरी हो गया था। सरकार ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सीवीसी की सिफारिश के बाद केंद्र ने अधिकारियों को हटाने का फैसला किया है।

Image result for CBI घूसकांड: ममता का भाजपा पर हमला

मोदी सरकार पर आक्रामक विपक्ष .
सीबीआई अब बीबीआई: ममता बनर्जी .

लेकिन विरोधी दल मोदी सरकार पर आक्रामक हो गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले पर ट्वीट करके कहा है कि सीबीआई अब बीबीआई (बीजेपी ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) बन गई है, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।- CBI चीफ आलोक वर्मा राफेल घोटाले के कागजात इकट्ठा कर रहे थे
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बोला हमला

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर हमला बोला और लिखा- CBI चीफ आलोक वर्मा राफेल घोटाले के कागजात इकट्ठा कर रहे थे, उन्हें जबरदस्ती छुट्टी पर भेज दिया गया, प्रधानमंत्री का मैसेज एकदम साफ है जो भी राफेल के इर्द गिर्द आएगा, हटा दिया जाएगा, मिटा दिया जाएगा, देश और संविधान खतरे में हैं।स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना पर घूसघोरी का आरोप
क्या है मामला

स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना पर मीट कारोबारी मोइन कुरैशी से जुड़े केस में जांच के घेरे में चल रहे कारोबारी सतीश सना से रिश्वत लेने का आरोप है, राकेश अस्थाना इस केस की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी के प्रमुख हैं, घूसखोरी के मामले में एफआईआर के बाद अब सीबीआई ने अस्थाना पर फर्जीवाड़े और जबरन वसूली का मामला भी दर्ज किया गया है, सीबीआई जल्द ही अपने इस अधिकारी से पूछताछ भी कर सकती है क्योंकि कोर्ट के आदेशानुसार अस्थाना की सिर्फ गिरफ्तारी पर रोक है, लेकिन पूछताछ पर कोई रोक नहीं है।