सावधान ! ये स्मार्टफोन कंपनी आपने ही यूज़र्स के डाटा के साथ कर रही है ऐसा काम…

स्मार्टफोन यूजर्स को ये खबर सुन कर बड़ा झटका लग सकता है. आपको बता दें कि चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में नंबर-1 है. इस कंपनी पर अपने ही यूजर्स की जासूसी करने का आरोप लग रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी स्मार्टफोन यूजर्स का डेटा कंपनी अपने सर्वर पर भेज रही है.

Redmi Note 8 स्मार्टफोन उनके किए गए कामों पर नजर रख रहा था और शाओमाी के रेंटेड सर्वर पर डेटा सेंड कर रहा था. उन्होंने पाया है कि उनकी पहचान और प्राइवेसी से जुड़ा डेटा स्मार्टफोन मेकर यानी शाओमी तक जा रहा है.

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि शाओमी का डिफॉल्ट ब्राउजर उनके हर इंटरनेट की ऐक्टिविटी को मॉनिटर कर रहा है. चौंकाने वाली बात ये है कि उन्होंने ये भी दावा किया है कि उन्होंने सिक्योरिटी फोकस DuckDuckGo ब्राउजर यूज किया फिर भी उनकी इंटरनेट की ऐक्टिविटी ट्रैक की गई.