लॉकडाउन को तोड़कर यहाँ दूल्हा-दुल्हन ने किया पहला विवाह, जरुर पढ़े…

त्रिपुरा में लॉकडाउन के दौरान पहली विवाह हुई है. प्रदेश में 26 अप्रैल को गोमती जिला के उदयपुर में लॉकडाउन के दौरान पहली विवाह हुई. यह विवाह सब-डिविजनलमजिस्ट्रेट से सशर्त अनुमति प्राप्त करने के बाद हुई.

बता दें कि इस वक्त सारे देश में तीन मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है. चाइना से फैले कोरोना संक्रमण कोरोकेने के लिए यह फैसला लिया गया है. समूचे देश में अभी तक कोरोन से मरने वालों की संख्या 900 पुहंच गई है वहींसंक्रमितों का आंकड़ा 28 हजार के पार पहुंच गया है. ऐसे में गोवा, मणिपुर के बाद त्रिपुरा तीसरा ऐसा प्रदेश है जो कोरोना मुक्त है.