नयी wagnor R को खरीदने पर मिल रहा ये बड़ा डिस्काउंट, जाने क्या है कीमत

यदि आप बेस मॉडल खरीदते है तो 40,000 रुपये ते डिस्काउंट के साथ आपको यह गाड़ी 4,05,000 रुपये मे ही मिल जाएगी। माइलेज के मामले भी वैगनआर काफी अच्छी कार है। पेट्रोल पर इस कार का माइलेज 21 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा है। इशके अलावा सीएनजी पर माइलेज 32 किलोमीटर प्रति लीटर है।

 

मारुति की बेस्ट सेलिंग कारे मे से एक वैगन आर का नया वर्जन भी खूब पसंद किया जा रहा है। कंपनी के मुताबिक अब तक नई वैगन आर की 3 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।

यह नया वर्जन कंपनी की ओर से 2019 में लॉंच किया गया था अब यदि इसकी कीमत की बात करे तो दिल्ली मे फिलहाल इसकी एक्स- शोरुम कीमत 4,45,000 रुपये से शुरु है।

यदि आप मारुति सुजुकी की वैगन R लेने का प्लान बना रहे है तो यह कार खरीदने का अच्छा मौका हो सकता है कंपनी ने अपनी तमाम गाड़ियो के साथ ही वैगन आर पर बी 40.000 रुपये तक का मोटा डिस्काउंट आफऱ पेश किया है यह आफर लिमिटेड समय के लिये ही है ।

यदि आप वैगन आर लेते है तो आपको 15.000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 20.000 रुपये तक का एक्सचेंज आफर और 5.000 रुपये तक का कार्पोरेट आफऱ भी मिलेगा ।

यदि आप वैगन R कार लेते है तो आपको 15 हजार कुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 20.000 रुपये तक का एक्सचेंज आफर और 5,000 रुपये तक का कार्पोरेट आफर भी चल रहा है।