Budget 2019: रेलवे अब यात्रियो को सफ़र के दौरान देगा ये फायदा, जानिए कैसे…

इस बार के बजट में रेलवे के मद में 1,60175.64 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंंडिचर रखा गया है जो कि पिछले अंतरिम बजट से 1517.64 करोड़ रुपये ज़्यादा है 

Image result for रेलवे

बजट में रेलवे को वित्त मंत्रालय की तरफ से 65,837 करोड़ रुपये का ग्रास बजटरी सपोर्ट (जीबीएस) दिया गया है  रेलवे को साल 2018 से साल 2030 तक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 50 लाख करोड़ रुपये की ज़रूरत इसके लिए PPP मोड पर कार्य करने का प्रस्ताव बजट में  किया गया है 

यह भी पढ़े : 

साल 2019-20 के लिए 3750 किलोमीटर नयी लाइनेंगेज कन्वर्ज़रडबलिंग  ट्रिपलिंग का लक्ष्य  

2021 तक इस्टर्न  वेस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर को पूरा करने के लिए ख़ास ध्यान देने पर जोर  

साल 2023 तक यानि तय समय सीमा में बुलेट ट्रेन मुंबई- अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य   

नए सबअर्बन रेल नेटवर्क तैयार करने पर ज़ोर