ब्रेट ली ने विराट कोहली की भारतीय टीम के इस महान बल्लेबाज से करी तुलना कहा ये…

आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने शनिवार को कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकार्ड को पछाड़ने की काबिलियत है, बशर्ते वह सात-आठ साल और इसी तरह आक्रामक बल्लेबाजी करते रहें।

ली ने कहा कि ऐसा तीन चीजों – प्रतिभा, फिटनेस और मानसिक मजबूती – पर निर्भर करता है और कोहली में ये सभी मौजूद हैं। ली ने इनकी बात करते हुए कहा, ”बतौर बल्लेबाज बात करें तो पहली बात है प्रतिभा। उसमे निश्चित रूप से प्रतिभा है इसलिये इसे छोड़िये। दूसरी चीज है उसकी फिटनेस। वह निश्चित रूप से काफी फिट है क्योंकि यह सब फिटनेस से ही होता है। ”