दोनों देशों ने मानव तस्‍करों और संगठित अपराध सिंडिकेट के खिलाफ त्‍वरित जांच

नयी दिल्ली-केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मानव तस्‍करी रोकने, पीडि़तों को छुड़ाने और उन्‍हें स्‍वदेश भेजने के लिए द्विपक्षीय सहयोग पर भारत और म्‍यांमार के बीच समझौते को आज मंजूरी दे दी।

मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई बैठक में दोनों देशों के बीच इस आशय के समझौते ज्ञापन का अनुमोदन किया।

इसमें दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत बनाने, मानव तस्‍करी को रोकने, पीडि़तों को छुड़ाने और उन्‍हें स्‍वदेश भेजने के लिए द्विपक्षीय सहयोग का प्रावधान है। मानव तस्‍करी के सभी रूपों को रोकने के लिए सहयोग बढाने और तस्‍करी के शिकार लोगों को सुरक्षा एवं सहयोग प्रदान करना भी इसमें शामिल है। साथ ही दोनों देशों ने मानव तस्‍करों और संगठित अपराध सिंडिकेट के खिलाफ त्‍वरित जांच तथा अभियोजन सुनिश्चित करने तथा एक कार्यबल गठित करने पर भी सहमति जतायी है।

मानव तस्‍करी राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय स्तर पर एक जटिल समस्या है जिसकी वजह से घरेलू, क्षेत्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर इससे निपटने के लिए बहुआयामी रणनीति तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तरपर सहयोग की जरूरत है।