कोरोना वायरस को मात देने के बाद बोरिस जॉनसन बोले:’डॉक्टरों को मजबूरन मेरी मौत के बारे में घोषणा…’

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन  अब पूरी तरह ठीक हो गए हैं. पिछले महीने वो कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे 55 साल के जॉनसन को पांच अप्रैल को तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ने के बाद सेंट थॉमस अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

जॉनसान ने बताया, ‘अस्पताल में कई लीटर ऑक्सीजन दिया जा रहा था. लेकिन आईसीयू में मेरी तबीयत बेहतर नहीं हो रही थी. लिहाजा डॉक्टरों को मजबूरन उनकी मौत के बारे में घोषणा करने की तैयारी करनी पड़ी थी. वो काफी कठिन समय था.

बाद में 12 अप्रैल को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उन्होंने कहा कि वो बेहद लकी थी कि वो कोरोना को मात देकर घर लौट गए.मैं इस बात से इनकार नहीं कर सकता. मेरी हालत ठीक नहीं थी लेकिन मुझे पता था कि आकस्मिक योजनाएं बनाई जा रही हैं.’