सीमा पर शुरू हुई गोलीबारी , भारी संख्या में नजर आई सेना, पढ़े पूरी खबर

इससे पहले 15 जून को एलओसी पर पुंछ जिले में पाक की ओर से हुई फायरिंग में इंडियन आर्मी का एक जवान शहीद हो गया था. पूंछ व राजौरी में पाक की ओर से हुई फायरिंग में जून माह में सेना के तीन जवान शहीद हुए हैं. भारतीय सेना का दावा है कि इस वर्ष पाक की तरफ से अभी तक 2027 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया है.

 

हालांकि इंडियन आर्मी का बोलना है कि पाकिस्तानी फौज द्वारा रविवार को एलओसी पर कई स्थान सीजफायर का उल्लंघन किया गया. जिसका इंडियन आर्मी ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. सूत्रों के अनुसार, भारतीय गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना के सूबेदार समेत 2 सैनिक ढेर हो गए हैं.

इस दौरान सीमा पर हुई गोलीबारी में 14 लोगों की जान चली गई है व 121 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पाकिस्तानी डॉन अखबार के हवाले से यह जानकारी मिली है.

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने इसे बगैर उकसावे के की गई कार्रवाई करार दिया है. बयान में ये भी बोला गया है कि हिंदुस्तान की तरफ से इस वर्ष सीमा पर 1595 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया.

सीजफायर उल्लंघन की यह घटना निकियल सेक्टर की है. इस पर पाक विदेश ने भारतीय दूतावास के वरिष्ठ ऑफिसर को तलब करके अपनी असहमति जाहिर की है.

पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि हिंदुस्तान की तरफ से रविवार रात सीमा पर की गई गोलीबारी में उसके पांच नागरिक घायल हो गए हैं. घायलों में तीन बच्चे व दो महिलाएं शामिल बतायी जा रही हैं.