केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा की बुकिंग शुरू, जानें कितनी सीटें कर सकेंगे बुक

केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा की बुकिंग शुरू होते ही जीएमवीएन की वेबसाइट क्रैश कर गई है। इस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जीएमवीएन ने केदारनाथ धाम के लिए हेलीसेवा के दूसरे चरण की ऑनलाइन बुकिंग रविवार 11 बजे से खोली थी।

लेकिन 11 बजने के तत्काल बाद ही जीएमवीएन की वेबसाइट  क्रैश कर गई है। इस कारण फिलहाल लोग टिकट बुक नहीं कर पा रहा हैं। दूसरे चरण में 21 मई से एक जून के लिए टिकट की बुकिंग की जा रही है। इससे पहले उकाडा प्रथम चरण में 20 मई तक की हेली टिकट की बुकिंग कर चुका है।

पहले चरण में 3506 टिकटों के साथ कुल 15007 यात्री हेली सेवा बुक कर चुके हैं। हेलीसेवा सिरसी, फाटा और गुप्तकाशी से उपलब्ध होगी, जिसमें सभी नौ ऑपरेटर शामिल होंगे। केदारनाथ धाम की यात्रा छह मई से शुरू होने जा रही है।