आज सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा मुकाबला , धोनी ने शुरू किया…

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 46वें मैच में आज रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की चुनौती होगी। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में चेन्नई की टीम एक बार फिर से अपने पुराने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में मैदान पर उतरेग।

धोनी के सीजन शुरू होने से पहले ही रविंद्र जडेजा को कप्तानी सौंप दी थी। लेकिन जडेजा की कप्तानी में से केवल दो में ही जीत मिली है और उसे छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद अब जडेजा ने फिर से धोनी को ही कप्तानी सौंप दी है। ऐसे में अब धोनी के सामने काफी मुश्किलें खड़ी हो गई। चेन्नई को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए अब आगे अपने सभी मैच जीतने होंगे।

इसकी शुरुआत उसे हैदराबाद के खिलाफ होने वाले इसी मैच करनी होगी। हालांकि सीएसके लिए यह आसान नहीं होने वाला है। चेन्नई और हैदराबाद जब इस सीजन में पहली बार एक दूसरे से भिड़ी थी तो परिणाम हैदराबाद के पक्ष में आया था और चेन्नई को आठ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था।

लेकिन अब धोनी के हाथों में टीम की कमान आने से फैंस को उम्मीद है कि टीम की किस्मत बदलेगी। येलो आर्मी ने इस सीजन में केवल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस को हराया है। पिछले मुकाबलों में हार के बावजूद चेन्नई की टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी।