बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे पर हुआ जानलेवा हमला, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

घटना की जानकारी मिलते ही सांसद कौशल किशोर और पुलिस के आला अधिकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।

 

बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। घटना के तत्काल बाद गंभीर रुप से आयुष किशोर में घायल को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। फिलहाल डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है।

लखनऊ में बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे पर जानलेवा हमला हुआ है। इस हमले में उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि राजधानी के मड़ियाव थाना क्षेत्र में सांसद के बेटे को मारी गई गोली। आपको बता दें कि कौशल किशोर मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद हैं।