बीजेपी नेता नारायण राणे का बड़ा बयान, कहा अभी भी मार्केट मिलता

 “नेशनलिस्ट कांग्रेस (एनसीपी) के MLA अजित पवार फंसाकर हमको राजभवन ले गए. एनसीपी वापस लौटने वाले कुछ MLA ऐसा कह रहे हैं.

क्या वे 10-12 वर्ष के बच्चे हैं जो ऐसे फंस जाएंगे.” “मैं उन सब विधायकों को पहचानता हूं. हमने एक साथ कार्य भी किया है. एक दो विधायक गए तो कोई अंतर नहीं पड़ता. बाजार में बहुत MLA हैं. कुछ आने वाले हैं, कुछ आने की फिराक में हैं. इसलिए इससे कुछ अंतर नहीं पड़ता.” ऐसा बोलना है बीजेपी (भाजपा) के नेता नारायण राणे का.

शिवसेना, एनसीपी  कांग्रेस पार्टी की ‘महा विकास अगाड़ी’ की सरकार बनेगी, ऐसे इशारा होने के बाद भी शनिवार प्रातः काल देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ नेशनलिस्ट कांग्रेस के बागी नेता अजित पवार ने भी डिप्टी मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नारायण राणे ने मीडिया से बात करते हुए बोला कि, “महाराष्ट्र में भूकंप हुआ, ऐसा बोला जा रहा है. पर ये भूकंप नहीं है. ये सब तो होना ही था. महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार का गठन करेगी, ऐसा मैंने कुछ दिन पहले ही कह दिया था.

उन्होंने आगे बोला कि इस बात को अभी हफ़्ता भी नहीं बीता था कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ले ली. प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार आ गई है. उनकी सरकार को अजित पवार ने समर्थन दिया है. उन्होंने बोला कि मुझे लगता है कि महाराष्ट्र में सरकार सारे पांच वर्ष टिकेगी. अच्छा कार्य करेगी क्योंकि देवेंद्र फडणवीस को पांच साल का अनुभव है. अजित पवार को भी कई सालों का अनुभव है. इसका बीजेपी को फायदा होगा.