BJP ने गुरुवार देर शाम अपने इन उम्मीदवारों के नाम का किया एलान

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार देर शाम अपने 20 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। पार्टी ने इससे पहले तेलंगाना के लिए पहली सूची में 28 और दूसरी लिस्ट में 38 उम्मीदवारों के नाम जारी थे। भाजपा अब तक तेलंगाना की कुल 119 विधानसभा सीटें के लिए 86 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है।

Image result for चुनाव 2018: BJP ने गुरुवार देर शाम अपने 20 उम्मीदवारों के नाम का किया एलान
बता दें कि तेलंगाना में 12 नंवबर को चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है। यहां राजस्थान के साथ ही सात दिसंबर को मतदान होगा। पांच राज्यों में 12 दिसंबर को मतगणना होगी और चुनावी नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।

तेलंगाना में कुल 119 विधानसभा सीटें हैं। जिसमें 19 सीटें एससी के लिए आरक्षित हैं और एसटी के लिए 12 सीटें आरक्षित हैं। तेलंगाना में पोलिंग स्टेशन की संख्या 32,574 है।