बिहार में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के केस आए सामने व इतने लोगो ने गवाई जान…

रविवार को बिहार में एक दिन में सबसे ज्यादा यानी 89 नए कोरोनावायरस के केस सामने आए और छह लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई. इसके साथ ही बिहार में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 700 हो गई है. जानकारी के अनुसार, जितने कोरोनावायरस के नए मामले सामने आए हैं, उनमें से 86 इस हफ्ते दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से आए माइग्रेंट्स हैं.

बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि हाल ही में माइग्रेंट के टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद स्थिति चिंताजनक हो गई है. जितने भी माइग्रेंट्स क्वारंटीन सेंटर्स में हैं, हम उन सभी का टेस्ट नहीं कर सकते, क्योंकि माइग्रेंट्स की यहां संख्या एक लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है.

पिछले हफ्ते से, राज्य में हर दिन लगभग 1,000 माइग्रेंट्स का रैंडम सैम्पल लिया जा रहा है. सरकार का ध्यान सबसे ज्यादा उन लोगों पर केंद्रित है जो कि रेड जोन से आकर राज्य में प्रवेश कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से रोजाना करीब 20 हजार माइग्रेंट्स ट्रेन और सड़क के द्वारा राज्य के छह इंटर-स्टेट बोर्डर के जरिए एंट्री कर रहे हैं.