Passengers look outside the train window as they wait at parked train at railway station during the Janta Curfew in the wake of the deadly novel coronavirus pandemic in Jaipur, Rajasthan,India. March 22,2020. Prime Minister Narendra Modi proposed a Janta Curfew 7 am to 9 pm as a part of social distancing to check the spread of the deadly virus, The number of coronavirus cases across the country rose to above 320 on Sunday.(Photo By Vishal Bhatnagar/NurPhoto via Getty Images) (Photo by Vishal Bhatnagar/NurPhoto via Getty Images)

कल से इन रूटों पर चलेंगी 15 यात्री ट्रेनें, यात्रा करने से पहले जरुर जान ले कुछ जरुरी नियम व शर्ते…

देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण समाप्त होने से पहले ही रेल मंत्रालय ने 12 मई यानी मंगलवार से कुछ रूटों पर 15 यात्री ट्रेनें फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है।इन ट्रेनों में यात्रा करने से पहले कई बातों का ध्यान रखना होगा।

यात्रियों को टिकट केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से ही बुक करवाना होगा। ये सभी ट्रेनें राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी।इस ट्रेनों में सफर करने से पहले यात्रियों को ट्रेन के निर्धारित समय से दो घंटे पहले स्टेशन पहुंचना अनिवार्य होगा। मंगलवार से राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद, जम्मूतवी, डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर और सिकंदराबाद के लिए भी ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।