बिहार : बाढ़ से पशुओं की मौत होने पर सरकार देगी ये, जारी हुआ निर्देश

पशुपालन मंत्री ने कहा कि दूध व्यवसाय को बढ़ाने के लिए प्रत्येक गांव में दूध जांच मशीन, दूध उत्पादकों का बीमा ,पशुओं का बीमा एवं पशु खरीद के लिए ऋण मुहैया कराने के लिए योजना बनायी जायेगी. जबकि पशु आहार पर अनुदान देने के लिए कार्य योजना कॉम्फेड के माध्यम से तैयार करने का निर्देश दिया.

मंत्री मुकेश सहनी ने कॉम्फेड के प्रबंध निदेशक व इससे संबंधित आठ संघों के प्रबंध निदेशकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की. पशुपालन मंत्री ने कॉम्फेड की प्रणाली को और बेहतर बनाने, किसानों को अधिक- से- अधिक लाभ पहुंचाने के लिए व उनके हितों के उन्नयन को लेकर विस्तार से चर्चा की.

बिहार सरकार के पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी ने कहा है कि बाढ़ के कारण पशुओं की मौत होने पर 35 हजार का अनुदान दिया जायेगा. इसके तहत प्रत्येक परिवार को तीन पशुओं के लिए अनुदान की व्यवस्था की गयी है.