बिहार पंचायत चुनाव: पहले चरण का मतदान आज , भारी संख्या मे हुई पुलिस बलों की तैनाती

बिहार पंचायत चुनाव 2021 के पहले चरण में आज शुक्रवार को 10 जिलों के 12 प्रखंडों मतदान हो रहा है. मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है. 14,000 मतदान कर्मियों को चुनाव ड्यूटी पर लगाया गया है. हर बूथ पर छह मतदान कर्मी तैनात हैं, जबकि हर बूथ पर हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है.

पहले चरण में 12 प्रखंड के 11 लाख 48 हजार 44 मतदाता वोट डालेंगे. कुल 2119 बूथ बनाये गये हैं. बूथ पर किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसके नंबर 18003457243 पर कोई भी शिकायत दर्ज करा सकता है.

राज्य निर्वाचन आयोग ने हर बूथ पर सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. आयोग ने बताया कि पंचायत सदस्य के 2056, मुखिया के 151, पंचायत समिति सदस्य के 209 और जिला पर्षद सदस्य के 24 पदों के लिए मतदान इवीएम से होगा, जबकि ग्राम कचहरी के पंच के 2056 और सरपंच के 151 पदों के लिए मतदान बैलेट बॉक्स से होगा.

विधि-व्यवस्था के लिए जोनल और सेक्टर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतदान पहचान पत्र अथवा वैकल्पिक पहचान के आधार पर मतदान की अनुमति दी जायेगी. जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अब तक 362 अवैध हथियार व 1605 कारतूस जब्त किये गये हैं. 12054 लीटर अवैध शराब भी नष्ट की गयी है.

जिलों में अब तक तीन लाख 90 हजार 532 व्यक्तियों पर अपराध प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की गयी है. अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए 1726 चेक पोस्ट और 476 स्टैटिक निगरानी दल बनाये गये हैं.