बिहार चुनाव : जीत के करीब पहुचा ये नेता , आप भी जानकर हो जाएँगे हैरान, बस कुछ देर में…

महागठबंधन से राजद 62 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर, भाकपा-माले 13 सीट, भाकपा 3 और माकपा 2 सीटों पर आगे चल रही है. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी 5 सीटों पर आगे चल रही है.

 

आयोग के अनुसार बहुजन समाज पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है, वहीं असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम तीन सीट पर आगे चल रही है. निर्दलीय 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

राजद नेता तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी जदयू के राजकुमार राय से 3,183 मतों से आगे चल रहे हैं. वहीं उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव राघोपुर से अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी से 2,333 मतों से आगे बने हुए हैं.

दूसरी ओर बिहारीगंज में सिर्फ 9, कसबा में सिर्फ 5 वोटों का अंतर है. बताया गया कि अब तक औसतन 9 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है. अभी तक कुल कास्ट किए गए वोट्स में सिर्फ आधे की ही गिनती हो पाई है.

वहीं भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार अब तक प्राप्त रुझानों के अनुसार 243 सीटों में से राजग 122 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि विपक्षी महागठबंधन 102 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है. मतगणना के रुझानों में भाजपा 72 सीटों पर आगे चल रही है जबकि सहयोगी जदयू 46 सीट और वीआईपी पार्टी 7 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है.

मिली जानकारी के अनुसार 55 से ज्यादा सीटों पर 1000 वोटों और करीब 30 सीटों पर 500 से कम वोटों का अंतर है. वहीं 7 सीटों पर 200 सीटों का अंतर है. इस्लामपुर में जहां 82, तो वहीं नरकटियागंज में 100 वोटों का अंतर है.

दूसरी ओर नोखा में 70 वोटों का अंतर है और बाजपट्टी में यह अंतर 26 वोटों तक का है. वहीं सुगौली में 69 वोट, एकमा में 200 और आरा में 126 वोट का अंतर है.

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम मंगलवार को आ रहे हैं. यह चुनाव बहुत ही दिलचस्प होता जा रहा है. समाचार लिखे जाने तक 243 सीटों के रुझानों में से 126 पर जेडीयू+, 103 पर राजद+, लोजपा-2 और अन्य 12 सीटों पर आगे है.

अन्य में कम से कम 2 सीटों पर AIMIM आगे हैं. इसमें राजद-50, कांग्रेस-23 और लेफ्ट 20 सीटों पर आगे है. वहीं कोविड-19 के प्रोटोकॉल के चलते मतगणना बहुत धीरे हो रही है. इस बीच खबर है कि कई सीटों पर प्रत्याशियों के बीच 200-1000 वोटों का अंतर है.