Bigg Boss 15: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने एक दूसरे को लेकर किया अपने प्यार का इजहार , देखे तस्वीरे

बिग बॉस का हर सीजन एक लव स्टोरी के लिए भी याद किया जाता है। कुछ जोड़ियां घर से बाहर निकलने के बाद भी साथ रहीं तो कुछ ने जल्द ही रिश्ता खत्म कर लिया। सीजन 15 में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने एक दूसरे को लेकर अपने प्यार का इजहार किया है। फैन्स भी दोनों को साथ में पसंद करते हैं और उन्हें Tejran नाम दिया।

इस सीजन में कई लड़ाइयां देखने को मिली तो वहीं तेजस्वी और करण के बीच प्यार और नोक-झोक भरे पल भी बीते। ऐसे कई मौके आए जब नेशनल टीवी पर वे प्यार में डूबे दिखे। तो चलिए फिनाले से पहले उनके इस सफर पर नजर डालते हैं।

तेजस्वी और करण की यह तस्वीर काफी वायरल हुई थी। तेजस्वी बेड पर लेटी होती हैं तभी करण कुंद्रा उनके पास आकर उन्हें किस करते हैं। ऐसे कई मौके आए जब उन्होंने प्यार जताया।

करण गार्डन एरिया में लेटे होते हैं तभी तेजस्वी उन्हें आकर हग करती हैं। दोनों के बीच नजदीकियां उनके रिश्ते को बयां करने के लिए काफी हैं।

करण इससे पहले अपने अफेयर और ब्रेकअप को लेकर चर्चा में रहे हैं। ऐसे में जब वह बिग बॉस के घर में आए तो तेजस्वी के साथ उनकी खूब बनती दिखाई दी।