सलमान खान को गले लगाते ही रो पड़ी शहनाज गिल, फिर सलमान खान भी हो गए इमोशनल

टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 15 का ग्रांड फिनाले रविवार रात कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। सीजन 15 के ग्रांड फिनाले एपिसोड की झलकियां मेकर्स इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं। एक प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह सलमान खान शहनाज गिल के साथ ‘कुत्ता सॉन्ग’ पर डांस करते नजर आ  रहे हैं। सलमान खान शहनाज से कहते हैं कि उन्होंने सभी के साथ अपने इस गाने पर डांस किया लेकिन उनके साथ नहीं किया।

शहनाज गिल ने बिग बॉस सीजन 15 के सेट पर जमकर मस्ती की लेकिन वह कहीं न कहीं अपने बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला के जाने का गम छिपा रही थीं। हालांकि जब सलमान खान ने शहनाज गिल को सीने से लगाया तो वह अपनी तकलीफ नहीं छिपा सकीं और रो पड़ीं। शहनाज गिल के हंसते-खिलखिलाते चेहरे पर आंसू की बूंदें देखकर सलमान खान भी इमोशनल हो गए।