Bigg Boss 14: घर में सभी कंटेस्टेंट को सलमान खान ने दी ये बड़ी नसीहत, कहा बिस्तर पर…

इस वक्त कुल 11 प्रतिभागी और तीन सीनियर्स हैं। इसमें से निक्की तम्बोली को सीनियर्स ने कन्फर्म कर दिया है। तो हो सकता है कि बाकि 10 प्रतिभागियों को घर से बाहर कर दिया जाए। वहीं, बाहर करने का मतलब यहां यह भी हो सकता है कि उन्हें गार्डन एरिया में भेज दिया जाए।

दरअसल, कलर्स ने एक वीकेंड का वार में दिखाए जाने वाले कुछ सीन्स का प्रोमो जारी किया है।इसमें दिखाया गया है कि सलमान ख़ान घर वालों से कहते हैं- अपने आपको आप तुरर्म ख़ान ना समझो। आप लोगों ने ये सीन पलटाया जरूर है। दस के दस लोग अपना घर पैक कर लो, इस घर से निकल पड़ो। क्योंकि यह एक टाइम वेस्ट है।

बिग बॉस 14 की शुरुआती दौर में ही ड्राम देखने को मिल रहा है। पहले ही हफ्ते में ही घर के अंदर रोमांस, लड़ाई और ड्रामा देखने को मिल चुका है।

अब पहले वीकेंड का वार में भी ड्रामा देखने को मिल सकता है। कलर्स ने आज यानी 11 अक्टूबर को प्रसारित होने वाली एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सलमान ख़ान सबको बहार कर सकते हैं।