Big Boss 13: इस हफ्ते घर में लगेगा…, पारस के आँखों में आए आंसू

कलर्स टेलीविज़न का बिग बॉस शो हर समय चर्चा में रहता है, अक्सर ये शो अपनी लड़ाइयों को लेकर सुर्ख़ियों में बना रहता है. आपको बता दें कि इस बीच ये शो एक बार दूसरी वजह से चर्चा में आ गया है. गौरतलब है कि बिग बॉस में लड़ाई-झगड़ों के बीच अपकमिंग एपिसोड में इमोशंस का तड़का देखने को मिलेगा.

 

आपको बता दें कि फैमिली वीक से पहले मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स को घर का खाना देकर उनकी आंखों में आंसू ला दिए हैं. घर का खाना खाने के बाद आरती सिंह, शेफाली जरीवाला और पारस छाबड़ा को इमोशनल होते देखा जाएगा. बताया जा रहा है कि गुरुवार के एपिसोड में बिग बॉस हाउस में मुंबई के मशहूर डब्बेवाले कंटेस्टेंट्स के घर से उनके लिए खाना लेकर आएंगे.

गौरतलब है कि क्रिसमस के मौके पर घरवालों के जज्बात पाकर ज्यादातर कंटेस्टेंट्स की आंखों से आंसू निकल गए. पारस छाबड़ा ने कहा कि आज तो डब्बेवाले उनके लिए सैंटा हैं. पारस ने डब्बेलवालों को गले भी लगाया. वहीं मां के हाथ का खाना खाकर आरती सिंह, शेफाली जरीवाला और पारस छाबड़ा फूट फूटकर रोने लगे. बिग बॉस को 3 महीने हो चुके हैं.