बिग बॉस-13 : माहिरा शर्मा की मां ने पारस छाबड़ा को दी ये बड़ी धमकी, कहा मेरी बेटी को…

दरअसल माहिरा शर्मा की मां सानिया सबसे पहले बिग बॉस-13 के घर में जाकर अपनी बेटी से मिलती हैं। मां को देखकर माहिरा इमोशनल हो जाती है। ऐसे में सानिया बेटी को शांत कराती हैं और बाकी घरवालों से मिलती हैं।

 

सानिया शर्मा जहां सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, आसिम रियाज और शहनाज गिल से खुशी-खुशी मिलती हैं। वहीं पारस छाबड़ा पर माहिरा शर्मा की मां का गुस्सा फूट पड़ता है।

बिग बॉस-13 में इस हफ्ते एकबार फिर से हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है। सभी कंटेस्टेंट्स से मिलने खासतौर पर उनके घरवाले शो में आने वाले हैं।

बिग बॉस-13 के घर में कंटेस्टेंट के फैमिली मेंबर्स जहां उन्हें देखकर इमोनशल हो जाएंगे। वहीं घरवाले कंटेस्टेंट के राइवल को भी समझाते नजर आएंगे। बिग बॉस-13 के अपकमिंग एपिसोड का हाल ही में नया प्रोमो सामने आया है.

जिसमें माहिरा शर्मा की मां सानिया शर्मा घर के अंदर जाती नजर आ रही हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि माहिरा शर्मा की मां वीडियो में पारस छाबड़ा को धमकी भरी वॉर्निंग दे रही हैं।