पान के पत्तों का इस्तेमाल करने से मिलता है बड़ा फायदा

पान का पत्ता दिखने में हरा- भरा और खाने में भी फायदेमंंद होता है। इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं जो स्वास्थ्य संबंधी समस्या के लिए अच्छे होते हैं। मुंह पकने पर लगाने के अलावा इसके और भी कईं फायदे हैं तो चलिए जानते हैं इसके बारे में…

पान का पत्ता सेहत के लिए फायदेमंद

पान का पत्ता सेहत के लिए औषधीय गुणकारी माना जाता है। इसमें डायबिटीज, कैंसर, जलन से बचने जैसे गुण पाए जाते हैं। ऐसे में पान पत्ते का सेवन बहुत जरुरी माना जाता है। पुराने समय से ही पान के पत्ते का इस्तेमाल औषधीय बनाने के लिए किया जाता है।

खुजली से राहत

खुजली से राहत पाने के लिए पान का पत्ता इस्तेमाल करें। आप नहाने के पानी में पान के पत्ते का रस निकालकर डाल सकती हैं। इसमें मौजूद एंटीइंफ्लेमेटरी गुण खुजली से राहत दिलाने में असरदार साबित होंगे।

मुंह की गंध से राहत

मुंह से आने वाली गंध से छुटकारा पाने के लिए आप पान के पत्ते को चबा सकते हैं। इसमें पाए जाने वाले तत्व सांसों में आने वाली गंध से छुटकारा दिलाते हैं। खाने के बाद एक बार पान पत्ता चबाएं। इससे सांसों को ताजगी महसूस होगी और आपके मुंह से आने वाली दुर्गंध से भी निजात मिलेगा।