सावधान हो जाए लोग , भारत में तेजी से बढ़ रहा कोरोना , 24 घंटों में सामने आए इतने मामले

महाराष्ट्र और दिल्‍ली समेत आठ राज्‍यों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रोजाना सामने आने वाले संक्रमण के नए मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है.

जिसके चलते देश एक बार फिर लॉकडाउन (Lockdown) जैसी स्थिति की तरफ वापस लौट रहा है. इन 8 राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा शामिल हैं, वहीं इस बीच केरल में संक्रमण के मामलों में कुछ कमी देखने को मिली है.

वहीं, पिछले 24 घंटे में 196 लोगों की मौत हुई है, जिससे देश में संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1,59,755 तक पहुंच गया है. वर्तमान में, भारत में एक्टिव मामलों की संख्या 3 लाख से ऊपर पहुंच गई है. इस बीच देश में एक दिन में 22,956 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं और देश में अब तक 1,11,30,288 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

देश का रिकवरी रेट गिरकर 95.9 फीसदी हो गया है. इस बीच, महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के रोजाना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हुई है.

देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसे लेकर केंद्र सरकार राज्यों से लगातार एहतियात बरतने की अपील कर रही है. रविवार को कोरोना के नए मामलो की संख्या में फिर बढ़ोतरी हुई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण के 43,846 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

जो कि इस साल सबसे ज्यादा हैं. इससे पहले शनिवार को कोरोना के 40,953 मामले सामने आए थे. इसी के साथ देश में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 1,15,99,130 हो गई है.