बंगाल के कूचबिहार में अगले 72 घंटों तक नेताओं के प्रवेश पर रोक , जाने पूरी खबर

निर्वाचन आयोग ने कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की किसी भी आशंका से बचने के लिए कूचबिहार जिले में अगले 72 घंटों तक नेताओं के प्रवेश पर रोक लगा दिया है.

इस आदेश के बाद ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के कूचबिहार दौरे पर पर विराम लग गया है. ममता को आज कूचबिहार के दौरे पर पहुंचना था.

इस बीच कूचबिहार की घटना के चलते राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. घटना के बाद निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने कूचबिहार जिले में जारी चुनावों के दौरान कुछ पाबंदियां लगाई हैं.

 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण में हिंसा के बीच शनिवार को मतदान हुआ. चौथे चरण में शाम पांच बजे तक 77.39 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. अब अगले चरण के लिए सियासी घमासान तेज हो गया है.