Aadhaar card बनवाने से पहले जान ले ये बात , वरना हो जाएंगे परेशान

इतना के बाद फॉर्म भरें और इसे अपने नजदीकि आधार परमानेंट एनरॉलमेंट सेंटर में बैठे अधिकारी को सब्मिट कर दें. यहां आपको अपना बायोमीट्रिक डीटेल्स देनी पड़ेगा.

आप चाहें तो फॉर्म को डाउनलोड न करके ऑफिस से भी प्राप्त कर सकते हैं. ऑफिस में आपकी लाइव पिक्चर ली जाएगी. फोटो चेंज करने के लिए 50 रुपये का भुगतान भी करना पड़ सकता है.

जिसके बाद आपको ऐक्नालिज्मेंट स्लिप दिया जाएगा. इसमें अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) शामिल होगा. जिसके जरिए आप घर से ही आधार कार्ड का स्टेटस देख सकते हैं.

कई बार तसवीर के ठीक नहीं होने के कारण आप झंझट में फंस सकते है. ऐसे में आप घर से ही खुद से आधार कार्ड में फोटो बदलवा सकते हैं. सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (uidai.gov.in) ओपेन करें. Get Aadhaar सेक्‍शन में जाएं. इसके बाद एनरॉलमेंट फॉर्म अथवा करेक्शन/अपडेट फॉर्म को वहां से डाउनलोड करें.