शपथ लेने से पहले अरविंद केजरीवाल ने किया ये काम, जानकर लोग हुए हैरान

केजरीवाल के साथ 6 मंत्री भी शपथ लेंगे। इस बार विधानसभा चुनाव में नए चेहरों के विधायक बनने से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार की कैबिनेट में कुछ परिवर्तन देखने को मिलेंगे।

 

क्योंकि पहली बार आप से विधायक बनने वालों में पार्टी के कुछ ऐसे नाम शामिल हैं जो निर्माणकर्ता सदस्यों में से रहे हैं। जैसे दिलीप पांडे, आतिशी व राघव चड्ढा।

इसलिए ऐसा माना जा रहा था कि इस बार इन्हें कैबिनेट में स्थान मिलेंगी। लेकिन शायद ऐसा नहीं होता दिख रहा है कि क्योंकि इस बार भी केजरीवाल सरकार में पुराने चेहरों को ही जिम्मेदारी देने का निर्णय किया है।

अगर हम विधानसभा वार अगुवाई की बात करें तो इस बार भी पटपड़गंज, बाबरपुर, नजफगढ़, बल्लीमारन, शकूर बस्ती व सीमापुरी विधानसभा का नेतृत्व करने वाले विधायकों को केजरीवाल कैबिनेट में स्थान मिली है।

राजधानी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में शानदार जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी की आज तीसरी बार सरकार बनने जा रही है। ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आज दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे।